लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाज़ीपुर में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन

बच्चों ने धूमधाम से कि विघ्नहर्ता गणेश जी कि पूजा

Aug 27, 2025 - 17:00
Aug 27, 2025 - 17:27
 0  4
लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाज़ीपुर में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन

प्रदेश आजतक, डेस्क-लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाज़ीपुर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापना व पूजन-अर्चन से हुआ।

इसके पश्चात शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक आरती कर भगवान गणेश से ज्ञान, समृद्धि और सफलता की कामना की। पूरा वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर बच्चों ने पूजा-अर्चना में भाग लेकर भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जुड़ने का अनुभव प्राप्त किया। शिक्षकों ने गणेश जी के जीवन से प्रेरणादायी प्रसंग साझा करते हुए विद्यार्थियों को सदैव सत्य, ज्ञान और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य महेशमिश्रा, मैडम पूजा सिंह, आकांक्षा , विमल कुशवाहा , गोपाल सेन आदि सहित सभी शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Naveen Upadhyay Cheift Editor of Pradesh ajjtak.com news channel