नीरज चोपड़ा ब्रसेल्स में भाला फेंकने नहीं उतरेंगे, 28 को होंगे एक्शन में
Neeraj Chopra Brussels Diamond League: नीरज चोपड़ा ने ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के अंतिम चरण से अपना नाम वापस ले लिया है.वह 28 अगस्त को फाइनल में एक्शन में होंगे. 27 वर्षीय गत विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने मई में दोहा डाइमंड लीग में 90.23 मीटर के प्रयास के साथ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा पार किया था.

What's Your Reaction?






