3500 कदमों की रफ्तार...इंटरनेशनल मैराथन में चमके जोधपुर के दो सितारें
Sirohi News Hindi: इंटरनेशनल मैराथन में करीब 3500 धावकों ने हिस्सा लिया, जहां जोधपुर के दो धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली. कठिन प्रतिस्पर्धा और लंबी दौड़ के बीच दोनों ने बेहतरीन गति और सहनशक्ति का परिचय दिया. इस जीत से जोधपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ.

What's Your Reaction?






