चंदौली में यहां 10 साल से नहीं बनी सड़क, महिला ने कहा- शादी हो गई मगर...
Chandauli News: नगर की प्रमुख सड़कों में एक सड़क जायसवाल स्कूल रोड है, जो नगर के कई वार्डों को जोड़ता है. इतना ही नहीं ये सड़क कई ग्राम सभाओं के लोगों का मुख्य मार्ग है. साथ ही पड़ाव व वाराणसी जाने वालों के लिए भी काम आता है, लेकिन पिछले एक दशक से यह सड़क बेहद जर्जर है, जो नगर के विकास को आईना दिखा रहीं हैं.

What's Your Reaction?






