अब किसान बन गए हाईटेक, इस फल की कर रहे खेती; कम समय में कमा रहे लाखों रुपये
Guava cultivation: गांव में पहले बंजर पड़ी भूमि थी, लेकिन आजीविका मिशन के द्वारा अमरूद के पौधे लगाने की अनुमति मिलने के बाद किसान अपने साथियों के साथ अमरूद का बागान तैयार करने लगे. समय के साथ अच्छी देखभाल और नियमित सिंचाई के कारण अब इन बागों में फल आने लगे है. किसान आसपास की मंडियों में इसे बेचकर लाभ कमा रहे है.

What's Your Reaction?






