दून से सिर्फ 75 किमी दूर है धरती का स्वर्ग, जहां पहुंचकर टेंशन होगी छू मंतर
Dehradun News: मसूरी से लगभग 42 किमी दूर धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में कुदरत की खूबसूरती की मिसाल देवलसारी मौजूद है. घने देवदार और बांझ बुराश के जंगल के साथ ही सुंदर बुग्याल देवलसारी के आकर्षण के केन्द्र हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग हर मौसम में यहां आते हैं.

What's Your Reaction?






