डल झील में उठेगा जोश का तूफान, लहरों पर छिड़ेगी जंग, 24 गोल्ड की लड़ाई
खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल खेलो इंडिया कैलेंडर में एक नया इवेंट है. 2025 में दो नए इवेंट जोड़े गए हैं. खेलो इंडिया बीच गेम्स मई में दीव में हुए थे. खेलो भारत नीति के अनुसार वॉटर गेम्स और बीच गेम्स दोनों का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और पर्यटन को आकर्षित करना है.

What's Your Reaction?






