घर पर बनाएं स्वादिष्ट अनरसा, त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा, जानें आसान रेसिपी
Hartalika teej 2025 anarsa recipe: हरतालिका तीज 2025 पर अनरसा बनाना शुभ और स्वादिष्ट विकल्प है. यह चावल और गुड़ से बनने वाली पारंपरिक मिठाई बाहर से कुरकुरी और अंदर से मुलायम होती है. तिल की खुशबू और गुड़ की मिठास इसे और खास बना देती है. पूजा में भोग लगाने से लेकर परिवार संग खाने तक, अनरसा हर मौके का स्वाद दोगुना कर देता है.

What's Your Reaction?






