उदयपुर में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, जल्द शुरू होगी लॉयन सफारी
Udaipur Lion Safari: राजस्थान वन विभाग द्वारा 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 3.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई इस लॉयन सफारी में एशियाटिक शेर 'सम्राट' और 'सुनैना' मुख्य आकर्षण होंगे. सम्राट की उम्र लगभग 8 वर्ष है, जबकि सुनैना 4 साल की है. दोनों को पिछले साल गुजरात के जूनागढ़ से लाया गया था. अक्टूबर में लॉयन सफारी की शुरूआत हो सकती हे और टिकट की कीमत ₹160 प्रति व्यक्ति रखी गई है.

What's Your Reaction?






